आयुष ग्राम शोध समाचार

_&&&&__&&&&

रोगी के अनुमति से प्रकाशित  

रामबाबू (43) के किडनी फेल्योर का इलाज अंजनी हॉस्पिटल प्रयागराज में चल रहा था, यूरिया 179.2, क्रिटनीन 14.6 था, डॉक्टर डायलेसिस का दबाव बार-बार बना रहे थे। पर रोगी के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।

21 अगस्त 2023 को रामबाबू के परिजन लेकर 'आयुष ग्राम चिकित्सालय' 'आये, रोगी को आवासीय चिकित्सा में रखा गया, पंचकर्म थैरेपी और दवाइयाँ शुरू हुयीं। 6 सितम्बर 2023 को रिपोर्ट आयी तो यूरिया 179.2 से घटकर 108.1, क्रिटनीन 14.6 से घटकर 6.5, हेमोग्लोबिन 10.2। इसके बाद चिकित्सा चलती गयी और रामबाबू का यूरिया, क्रिटनीन नार्मल हो गया।

आज रामबाबू पूरी तरह से स्वस्थ है यूरिया, क्रिटनीन सब सामान्य हैं। हर माह 'वह 'फॉलो-अप' में आता है दवायें बहुत कम कर दी गयी हैं।

इनका पता है-

रामबाबू पुत्र श्री साधू

बड़डीहा, महदेइया, खीरा (प्रयागराज) उ.प्र.

मोबा.नं.- 9838630227

किडनी फेल्योर रोगियों में लगातार उत्साहवर्धक परिणाम मिल रहे हैं। इसके आगे के परिणाम आगामी अंक में प्रस्तुत किए जायेंगे।

पर प्रत्येक रोगी में उसकी शारीरिक, मानसिक स्थिति, खान-पान के अनुसार अलग- अलग परिणाम आते हैं।

हम चाहते हैं कि सभी की माँग हो: कि सरकार आयुष ग्राम चिकित्सालय की तरह के सक्षम सरकारी आयुष चिकित्सालय हर जिले में खोले ताकि ऐसी चिकित्सा से मानव को पीड़ा मुक्ति मिले।

हमें जितना अवसर मिलेगा तो हम अधिकांश को डायलेसिस छुड़ाने में तो अधिकांश को डायलेसिस से बचाने में कार्य करते हुए आयुर्वेद को एक नया स्थान, कीर्ति दिलाने का कार्य करते रहेंगे।

आयुर्वेद चिकित्सा, पंचकर्म, देवव्यापाश्रय चिकित्सा के सहयोग से मानव जीवन को बहुत सम्हाला जा सकता है। आप इसमें अपना जो भी योगदान कर सकते हों अवश्य करें उत्साहपूर्वक करें, जन आन्दोलन बनाकर करें।

● ●●●●●●●●●●●●●●●●●

‌¤ कोई भी पीड़ित डायलेसिस में हो या डॉक्टरों ने डायलेसिस के लिए कहा हो तो 2-3 सप्ताह के लिए आयुष ग्राम आयें। वह भी दयाराम, छविराज, रामबाबू और शकुन्तला की तरह बच सकता है। डायलेसिस से।

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

सर्व प्रजानां हितकाम्ययेदम्

आयुष ग्राम(चिकित्सा पल्लव)

अंक मार्च 2024

आयुष ग्राम कार्यालय आयुष ग्राम (ट्रस्ट) परिसर सूरजकुण्ड रोड (आयुष ग्राम मार्ग) चित्रकूट धाम 210205(उ०प्र०)

प्रधान सम्पादक

आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी

घर बैठे रजिस्टर्ड डाक से पत्रिका प्राप्त करने हेतु।

450/- वार्षिक शुल्क रु. (पंजीकृत डाक खर्च सहित)

Email - ayushgramtrust@gmail.com

Facebook- Ayushgram Chikitsalaya chitrakoot dham

Instagram- Ayushgram Chikitsalaya chitrakoot dham

YouTube- Ayushgram Chikitsalaya chitrakoot dham

Web- ayushgram.org

Mob. NO. 9919527646, 8601209999

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ