➡️ मेरी बुआ सुनीता लौवंशी (उम्र 50 साल) को डेढ़ साल पहले स्तन में एक छोटी सी गाँठ हुयी, वह धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी, किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, फिर एक दिन वैक्सोटॉमी के लिए अस्पताल गयी, फिर एक दिन वैक्सोटॉमी के लिए अस्पताल गयी, वहाँ पर डॉक्टर ने सभी जाँचे करवाई और जाँच आने के बाद वहाँ से भोपाल जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी गयी। हम लोग भोपाल पहुँचे वहाँ पर फिर से सभी जाँचे हुयी, तब डॉक्टर स्तन कैंसर के बारे में बताया। वहाँ पर 8 दिन तक भर्ती रखा गया उन्होंने ऑपरेशन किया। एक स्तन निकाल दिया, 8 बार क़ीमों भी करवाया और लगातार सिकाई करवाते रहने (रेडियेशन कराते रहने) की सलाह दी।
➡️ ऑपरेशन के बाद मेरी बुआ को आराम मिला भी पर सिकाई (रेडियेशन) होता
रहा हम लोग अंग्रेजी दवायें लेकर घर आ गये दवाइयाँ चलती रहीं। अब मेरी बुआ के शरीर
में खुजली, दर्द होता था, भूख कम हो गयी थी, उत्साहहीनता भी थी, नींद ठीक से नहीं आ रही थी,
हम लोग परेशान थे।
➡️ तभी कुछ दिन बाद मेरे यहाँ के एक व्यक्ति के द्वारा जो अपनी पत्नी
का इलाज आयुष ग्राम चित्रकूटधाम से करवा चूकें हैं और वह इस समय
पूर्ण स्वस्थ हैं के द्वारा आयुष ग्राम ट्रस्ट
चिकित्सालय, चित्रकूट
के बारे में पता चला।
➡️ हम लोग 23 फरवरी 2020 को आयुष ग्राम ट्रस्ट चिकित्सालय , चित्रकूट पहुँचे, यहाँ पर मेरी बुआ के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाया गया और फिर नम्बर आने पर ओपीडी-2 में डॉ. वाजपेयी के पास बुलाया गया उन्होंने ने सारी जाँचे देखी और फिर 10 दिन रहकर
कुछ थैरेपी करवाने की सलाह दी। हमने 10 दिन के लिए आयुष ग्राम चित्रकूट में रखा।
➡️ जब हम यहाँ पर आये थे तो पूरे
शरीर में खुजली रहती थी, बायें हाथ में बहुत दर्द रहता था, खुजली
के कारण सो नहीं पाती थी और खुजली करने से काले-काले धब्बे बन जाते थे।
➡️ आज 4 मार्च 2020 को 10 दिन बाद यहाँ से डिस्चार्ज हो रहें हैं तो
मेरी बुआ जी को बहुत आराम है, शरीर की खुजली में पूरा
आराम है। मेरी बुआ बहुत खुश है उसे 10
दिन में काफी आराम मिला हैं। और अब तो उम्मीद भी जग गयी है कि उनका जीवन बच
जायेगा। अब अंग्रेजी दवायें बंद हैं, यहाँ कि दवायें
चल रही हैं। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है और आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट और यहाँ के डॉक्टरों, नर्सों का बहुत ही आभारी है।
एक माह बाद फिर से बुलाया गया है।
सचिन लौवंशी
मकान न.- 97, वार्ड न.- 8 रावनपीपल (बाबड़िया), होशंगाबाद (म.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
1 टिप्पणियाँ
क्या यहां पर अस्थमा व खराब फेफड़ों का इलाज भी होता है? अगर होता है तो किसी का क्या ठीक हुआ है? कृपया जानकारी प्रदान करने की कृपा करें।
जवाब देंहटाएं