➡️ मैं मोहम्मद अकरम मेरी माँ शरीफन (53 वर्ष), हम लोग कासमपुर गढ़ी अफजलगढ़, बिजनौर (उ.प्र.) से हैं।
मारी माँ को 3 माह पहले पेट
के साइडों में अचानक दर्द उठा, पूरे शरीर में सूजन आ गयी, हमने लोकल में दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला।
➡️ फिर हमने काशीपुर में दिखाया, वहाँ पर जाँचें हुयीं, जांच
में क्रिटनीन 12.0, यूरिया 185.0, हेमोग्लोबिन
6.5 आया और उसमे मेरी अम्मी बिल्कुल ऑन बेड हो गयीं थीं, कुछ भी खाने-पीने में उल्टियाँ होने लगीं थीं।
➡️ पूरे शरीर में सूजन बहुत ज्यादा बढ़ गयी, अल्ट्रासाउण्ड कराने पर दोनों किडनी में Right lower ureter measuring 13.3*06.3 mm, calculus measuring
04.0 mm & Lift upper measuring 14.9*06.4 mm आया।
➡️ काशीपुर में सारी जाँचें देखने के बाद डायलेसिस के लिए बोल दिया गया, में डायलेसिस नहीं करवाने को कहकर अपनी अम्मी को घर ले आया।
➡️ घर के लोग, गाँव के लोग जो भी देखते थे तो वह यह
नहीं कहते थे कि ये कभी ठीक हो पायेंगी, हम लोग रोने लगे। तभी मेरे गाँव के मेंहदी हसन जिनकी मेरी अम्मी जैसी हालत थी वह तो डायलेसिस
करवा चुके थे उन्हें आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट लाया
गया, आज वे 100% स्वस्थ हैं उन्होंने आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट का
पता दिया।
➡️ मैं और मेंहदी हसन दोनों लोग अम्मी को लेकर आयुष ग्राम पहुँचे, वहाँ रजिस्ट्रेशन हुआ और फिर नम्बर आने पर डॉक्टर वाजपेयी जी कि ओपीडी में भेजा गया।
➡️ उन्होंने देखा और कहा कि 15 दिनों तक भर्ती रहकर चिकित्सा करवाइये आप बिल्कुल परेशान न हों आपकी अम्मी बिल्कुल ठीक हो जायेगी।
➡️ मैंने 15 दिनों तक रहकर अम्मी कि चिकित्सा करवायी, उन्हें काफी आराम मिल गया, दर्द से जो सो नहीं पाती थीं अब वह खूब सोने लगीं, उल्टियाँ भी बन्द हो गयीं और सूजन खत्म हो गयी। भोजन में ढाई माह से केवल खिचड़ी ही दी जा रही है वही वे खा रही हैं।
➡️ मैं बहुत खुश हूँ कि मेरी माँ आयुष ग्राम चित्रकूट की चिकित्सा से डायलेसिस करवाने से बच गयीं और अंग्रेजी दवायें भी बन्द हो गयीं। मैं डॉक्टर वाजपेयी सर व पूरे स्टॉफ को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने डायलेसिस से बचा लिया। आज सिर्फ ढाई माह में जाँच करवाने के बाद क्रिटनीन 6.5, यूरिया 93.6 आ गया।
मोहम्मद अकरम मेरी
माँ शरीफन
कासमपुर गढ़ी अफजल, बिजनौर (उ.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ परमानन्द वाजपेयी एम.डी.(आयु.) आ.
0 टिप्पणियाँ