आयुष के ऐसे हैं प्रभाव!!
photo
➡ मेरा नाम शोभित तिवारी, (उम्र २२ वर्ष), हम लोग सिंहपुर कछार कानपुर नगर के रहने वाले हैं ।मैं पढ़ाई भी कर रहा था और प्राइवेट जॉब भी।
➡ मुझे जून 2021 में अचानक श्वाश की समस्या होने लगी, मैं बिल्कुल लेट नहीं पा रहा था, जी मिचलाता रहता था, इसके पहले मुझे गैस की समस्या काफी दिनों से थी, भूख नहीं लगती थी, जब 21 जून को श्वाश लेने में समस्या ज्यादा होने लगी तो मुझे तुरंत भी यही हाल था कि तुरन्त अभिषेक नर्सिंग होम कल्यानपुर कानपुर में जाया गया, वहाँ पर आई.सी.यु. में 2 दिन के लिये डॉक्टरों ने भर्ती रखा, जाँच करवायी गयी, जाँच में पता चला क्रिटनीन बहुत बढ़ा हैं नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने कहा की इन्हें किडनी की समस्या हैं अतः कही और ले जाइये, उन्होंने एस.पी.जी.आई. के लिए रिफर कर दिया ।
➡ मुझे मेरे भाई लोग घर ले आये तभी हमें आयुष ग्राम चिकित्सालय चित्रकूट के बारे में एकरिश्तेदार द्वारा पता चला।
video
➡ मैं अपनी मम्मी और भाइयों के साथ 30 जून चित्रकूट पहुँचा, उस मेरी हालत बहुत ख़राब थी, पेट साफ नहीं हो रहा था, आलस्य बहुत रहता था,चक्कर आते थे, कमजोरी बहुत लग रही थी। आँखों के आगे अँधेरा छ जाता, लगता था की मर जायेगें।
➡ मैं ३० जून २०२१ को आयुष ग्राम चित्रकूट पहुँचा, वहाँ रजिस्ट्रेशन करवाया फिर नम्बर आने पर ओपीडी-१ में बुलाया गया उस समय काफी समस्यायें हो रही थीं-➡ आयुष ग्राम चित्रकूट के डॉ. साहब ने सारी समस्यायें पूछीं और जाँचें करवायीं।
report
जाँच में- क्रिटनीन १६.२, यूरिया १६७.४, यूरिक एसिड ९.८, कैल्सियम ८.६, सोडियम १२४, फास्फोरस ७.२ आया। पेशाब में 3+ में एल्ब्यूमिन जा रहा था।
➡ जाँच आने के बाद डॉक्टर साहब ने रिपोर्ट देखी, मेरी हालत देखी कहा कि अभी हम आपको 7 दिनों तक भर्ती रखकर चिकित्सा करेंगे यदि परिणाम अच्छा आता है 2 सप्ताह भर्ती रखकर चिकित्सा होगी, यदि लाभ नहीं होता है तो आपको रिफर कर देंगे और तब आपको सायद डॉयलेसिस भी कराना पड़ें ।
➡ मुझे आयुष ग्राम चिकित्सालय, चित्रकूट में भर्ती करा दिया, चिकित्सा तुरंत ही सुरु गयी, मुझे मेरे पेट की समस्या से तो रात में ही आराम मिल गया ।
➡ यह आयुष ग्राम चिकित्सालय, चित्रकूट तो इतना अच्छा है कि न तो चीर-फाड़, न इंजेक्शन, न अंग्रेजी दवायेें। एकदम शांत वातावरण सुरम्य और प्राकृतिक वातावरण। नर्सें आती है समय-समय पर दवा देतीं हैं। डॉक्टर भी समय-समय पर राउण्ड करते हैें। समय पर परहेजी भोजन मिलता है।
➡ आयुष ग्राम चित्रकूट में पंचकर्म थेरैपी में मालिश, गोदुग्ध परिषेक, वस्ति इत्यादि होती हैें।
➡ आयुष ग्राम चिकित्सालय,चित्रकूट में जब मैं यहाँ पर आया था, उस समय मेरा बी.पी. २४०/११०, आस-पास ही रहता था, किन्तु अब किसी अंग्रेजी दवाओं की जरुरत नहीं पड़ी, मेरा बी.पी. १६०/११० या १५०/९० पर आ गया है। मेरा यूरिया, क्रिटनीन भी घटने लगा।
➡ दिनांक २३ जुलाई २०२१ को आयुष ग्राम चित्रकूट में मेरी फिर से जाँच हुयी तो-
जाँच में- हीमोग्लोबिन ७.८, क्रिटनीन १६.२ से घटकर १२.०, यूरिया १६७.४ से घटकर १४८.६, यूरिक एसिड ९.८ से घटकर ८.१, कैल्शियम ९.८, सोडियम १३७.७, फास्फोरस ७.२ से घटकर ६.५ आ गया। मेरी हालत रोज-रोज सुधारने लगी।
discharge report
➡ मैं रिपोर्ट को देखकर बहुत खुश हूँ और मेरा परिवार बहुत खुश है कि मैं ठीक हो रहा। मुझे विश्वास ही नहीं था कि इतनी जल्दी ठीक हो जाऊँगा। मैं आज अपने आपको शारीरिक रूप से काफी स्वास्थ्य महसूस कर रहा हूँ, मैं अपनी किडनी की समस्या को लेकर बहुत घबराया हुआ था, कि कैसे क्या होगा, मैं कभी ठीक नहीं हो पाउँगा। अचानक मेरे बाबा की मरणासन्न स्थिति आ गयी हमें अचानक पंचकर्म इलाज बंद कर घर जाना पड़ा। यहाँ के डॉ। साहब ने बराबर समझाया की इलाज बन्द न करें, मेरी माँ जी नहीं मनी। कुछ दवा लेकर हम घर जा रहे हैं पता नहीं आगे क्या होगा। पर परिणाम बहुत अच्छा आया।
➡ मैं आयुष ग्राम चिकित्सालय चित्रकूट ,को धन्यवाद देता हूँ और सभी को यही संदेश पहुचना चाहता हूँ की आयुष ग्राम चिकित्सालय चित्रकूट मे मेरे जैसे लोगों को एक नया जीवनदान मिल रहा है। सभी लोग कहीं और भटकने से अच्छा है कि यहाँ आकार दिखावे । यहाँ हार्ट और किडनी के ऐसे-ऐसे रोगी लाभ उठा रहे हैं जो बहुत परेशान हैं, मैं चाहता हूँ कि मेरी बात सब जगह पहुंचाये तो सब लाभ उठायें।
शोभित तिवारी
सिंहपुर कछार, कानपुर नगर (उ.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
0 टिप्पणियाँ