15 दिन में क्रिटनीन नार्मल हो गया !!


क्या ये सही नहीं है !!
किडनी और हृदय रोगों की चिकित्सा आयुष में बहुत ही उत्कृष्ट है, ऐसे रोगी जिनकी अंग्रेजी दवा खाते - खाते शरीर की जीवनीय शक्ति और व्याधिक्षमत्व शक्ति पूरी तरह से नष्ट हो जाती है ऐसे रोगियों को आयुष चिकित्सा बहुत ही परिणामोत्पादक, प्रभावशाली और जीवनदायिनी है, किन्तु लोगों में जागरूकता का आभाव है जन-जन को इसका प्रचार करना चाहिए। आज अंग्रेजी इलाज की स्थिति यह है कि पहले एक गोली से इलाज शुरू होता है धीरे-धीरे वह हार्टकिडनीलिवर का रोगी बन जाता है और फिरकभी भी बन्द न होने वाली दवाओं का सिलसिला चलने लगता है। जबकि आयुष चिकित्सा में दवायें धीरे-धीरे घटते-घटते बिल्कुल बन्द हो जाती हैं। ऐसे में आप सभी का पावन कर्तव्य बनता है कि पीड़ित मानव का सही मार्गदर्शन करें और उन तक जानकारी पहुँचायें, ताकि ऐसे पीड़ित मानव का कल्याण हो सके और लोग अंग्रेजी दवाओं के जाल से बच सकें 

डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
संस्थाध्यक्षआयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूटधाम (उ.प्र.) २१०२०५
Evidence based treatment (वैज्ञानिक प्रमाण युक्त चिकित्सा)
राजेन्द्र केशरवानी 
➡️   मैं सुनील केशरवानी मेरे ससुर जी श्री राजेन्द्र केशरवानी (50 वर्ष) मैं बेडी पुलिया, चित्रकूट (उ.प्र.) से हूँ।

➡️  5 साल पहले इन्हें अचानक अटैक आ गया था तो हम लोग इन्हें जिला चिकित्सालय चित्रकूट में डॉ. ऋषि के पास ले गये, कुछ सामान्य जाँचे हुयीं, और दवायें भी दी गयीं, उन दवाओं से उन्हें आराम मिल गया।

➡️  फिर अभी 3 माह पहले जनकीकुण्ड हॉस्पिटल में आँख की जाँच कराने जाने पर उस समय ब्लडप्रेशर चेक हुआ तो काफी बढ़ा हुआ था तो उन्होंने कण्ट्रोल करने को कहकर घर भेज दिया, आँख का ऑपरेशन नहीं किया। अंग्रेजी दवायें लेने तो लगे लेकिन ब्लडप्रेशर कण्ट्रोल नहीं हुआ।

➡️    फिर 15 दिन पहले दाँत में पस आ गया, जिससे चेहरे में सूजन आ गयी, मैंने कर्वी में डॉ. सीताराम गुप्ता को दिखाया उन्होंने ब्लडप्रेशर व हार्ट के लिए प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया।

➡️    तभी एक नयी घटना हुयी कि मेरे ससुर जी के बड़े भाई को एक दिन हार्ट अटैक आया, उन्होंने अपना इलाज आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट से करवाया जिससे वे स्टेंट डलवाने से बचे और पूरे ठीक हुये, उनके द्वारा पता चला की किडनी का इलाज यहाँ बिना चीर-फाड़ के होता है।

➡️    मैं अपने ससुर जी को 22 जनवरी 2021 को लेकर आयूष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, सूरजकुण्ड रोड पहुँचा। वहाँ रजिस्ट्रेशन हुआ और फिर नम्बर आने पर डॉक्टर वाजपेयी जी की ओपीडी में भेजा गया। उन्होंने कुछ जाँचे करवायीं तो जाँच में- यूरिया, क्रिटनीन और शुगर बढ़ा आया। 

जानकीकुण्ड हॉस्पिटल की रिपोर्ट 
➡️  उन्होंने सलाह दी कि आप 2 सप्ताह यहाँ रहें चिकित्सा करवायें अभी आपके ससुर जी 100% ठीक हो जायेंगे, क्योकिं यूरिया, क्रिटनीन बहुत कम है। हमें सलाह अच्छी लगी और हम तुरन्त रह गए क्योंकि तैयारी से गए थे, चिकित्सा शुरू हो गयी।

➡️    चिकित्सा बहुत ही आराम दायक, कभी अभ्यंग, कभी बस्ति, कभी भाप स्नान। भोजन में मोटे अनाज ही दिये जाते। गाय का ताजा मठा। यहाँ देशी गायों की अच्छी गोशाला है।

➡️    जब मैं आयुष ग्राम चित्रकूट पहुँचा उस समय ब्लडप्रेशर भी अंग्रेजी दवा लेने के बाद भी मेरा ब्लडप्रेशर 180/100 आया, सीने में दर्द रहता था, किडनी में इंन्फेक्शन भी था, सुगर भी बढ़ा आया था।

➡️    इन 2 सप्ताह में मेरे ससुर जी को बहुत आराम मिल गया, सीने के दर्द में आराम हो गया, ब्लडप्रेशर नार्मल आने लगा, क्रिटनीन 2.2,से घटकर 1.2 हो गया, यूरिया 57.4 से घटकर 27.1 से घटकर हो गया, आरबीएस 236.0 से घटकर 118.6 आ गया।

आयुष ग्राम चिकित्सालय में भर्ती होने के 2 सप्ताह की रिपोर्ट
➡️   हम लोग बहुत खुश हैं कि इतनी जल्दी मेरे ससुर जी रोगमुक्त हो गये, वे घर में परहेज करेंगे और समय-समय पर आयुष ग्राम चित्रकूट में दिखाते रहेंगे। मैं तो ऐसे सभी रोगियों को आयुष ग्राम चित्रकूट कि सलाह देता हूँ।

शुनील केशरवानी

बेड़ी पुलिया, चित्रकूट (उ.प्र.)

डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी एक प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। शास्त्रीय चिकित्सा के पीयूष पाणि चिकित्सक और हार्ट, किडनी, शिरोरोग (त्रिमर्म), रीढ़ की चिकित्सा के महान आचार्य जो विगड़े से विगड़े हार्ट, रीढ़, किडनी, शिरोरोगों को शास्त्रीय चिकित्सा से सम्हाल लेते हैं । आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूटधाम, दिव्य चिकित्सा भवन, आयुष ग्राम मासिक, चिकित्सा पल्लव और अनेकों संस्थाओं के संस्थापक ।

इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।

डॉ. अर्चना वाजपेयी

डॉ. अर्चना वाजपेयी एम.डी. (मेडिसिन-आयु.) में हैं आप स्त्री – पुरुषों के जीर्ण, जटिल रोगों की चिकित्सा में विशेष कुशल हैं । मृदुभाषी, रोगी के प्रति करुणा रखकर चिकित्सा करना उनकी विशिष्ट शैली है । लेखन, अध्ययन, व्याख्यान, उनकी हॉबी है । आयुर्वेद संहिता ग्रंथों में उनकी विशेष रूचि है ।

आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा संचालित
   
आयुष ग्राम चिकित्सालय:चित्रकूट 
   मोब.न. 9919527646, 8601209999
 website: www.ayushgram.org



  डॉ मदन गोपाल वाजपेयी         आयुर्वेदाचार्यपी.जी. इन पंचकर्मा (V.M.U.) एन.डी.साहित्यायुर्वेदरत्न,विद्यावारिधि (आयुर्वेद)एम.ए.(दर्शन),एम.ए.(संस्कृत), एल-एल.बी. (B.U.)
 प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन 

डॉ परमानन्द वाजपेयी                                                एम.डी. (एस.&पी.मेडिसिन-आयु0)    
                             
डॉ अर्चना वाजपेयी                              एम.डी.(कायचिकित्सा-आयुर्वेद) 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ