![]() |
प्रमोद बिहारी दास जी महाराज (मानस पीठ खजुरिताल आश्रम) सतना म॰प्र॰ |
मानसपीठ
खजुरीताल आश्रम सतना (म.प्र.) से मैं वैष्णव संत प्रमोद बिहारी दास (५३
वर्ष), मुझे सन् २००८ में अचानक कमर में
दर्द, दोनों पैरों में शून्यता आ गयी, मैं
चण्डीगढ़ में था तो वहीं अंग्रेजी अस्पताल में दिखाया, मेरी
एमआरआई करवायी गयी उसमें एल-४, एल-५
में समस्या बताई गयी।
➡️ १ साल तक अंग्रेजी इलाज चला, लेकिन
कोई आराम नहीं मिला। फिर दिल्ली चला गया, वहाँ भी एमआरआई हुयी, उसमें भी यही स्पाइन की
समस्या बतायी गयी। २ साल तक दवायें चलीं लेकिन बिल्कुल आराम नहीं मिला।
➡️ अब डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन
करवाने के अलावा कोई उपाय नहीं है।
➡️ लेकिन जब तक ऑपरेशन के लिए डॉक्टर से बात करें कि गारण्टी कितनी है कि मेरी रीढ़ की बीमारी ठीक हो जाएगी तो डॉक्टर कहते हैं कि कोई गारण्टी नहीं, बल्कि पहले से और हालत खराब हो सकती है। हो सकता है और गड़बड़ हो जाये। ऑपरेशन से मेरी हिम्मत जवाब दे गयी।
➡️ अब मैं केरल चला गया, आयुर्वेदिक प्राकृतिक
चिकित्सालय में कुछ दिनों तक भर्ती रहकर चिकित्सा ली उससे कुछ साल तक आराम रहा, लेकिन ३
साल बाद अचानक सुगर लो होने लगा इसकी अंग्रेजी दवा खायी तो कुछ दिन बाद-
➡️ फिर से कमर में दर्द, पैरों में शून्यता, झुक नहीं पाने लगा, वजन बढ़ता ही जा रहा था।
➡️ फिर मैं पीजीआई लखनऊ में दिखाया, वहाँ पर भी
२ माह की अंग्रेजी दवायें चलीं लेकिन कोई आराम न मिलने पर वहाँ ऑपरेशन के लिए बोला
गया।
पिछले वर्ष हमारे आश्रम की भारत विख्यात रामलीला मण्डली दिव्य चिकित्सा भवन, पनगरा
बाँदा (उ.प्र.) में डॉक्टर वाजपेयी के सानिग्ध में हुयी थी उसी
दौरान पता चला कि डॉक्टर वाजपेयी किडनी, रीढ़
(न्यूरो), हार्ट
और हड्डियों के रोगों के बहुत अच्छे डॉक्टर हैं और बहुत बड़ा आयुष संस्थान भगवान् श्रीराम की पावन
तपोभूमि चित्रकूट
में है नाम है आयुष ग्राम (ट्रस्ट), सूरजकुण्ड रोड
में।
➡️ मैं ३० अगस्त २०२० को आयुष
ग्राम चिकित्सालय, चित्रकूट आया, रजिस्ट्रेशन
हुआ, फिर नम्बर आने पर मुझे ओपीडी-२
में डॉक्टर वाजपेयी जी के पास बुलाया गया उन्होंने बड़े
ही आदर भाव से मुझसे समस्यायें पूछीं क्योंकि संतों के बहुत सुन्दर भाव हैं। उन्होंने
एमआरआई रिपोर्ट आदि देखी और नाड़ी परीक्षण कर कहा कि महाराज जी! कोई चिन्ता न करें, आपको रीढ़ का कोई भी ऑपरेशन नहीं कराना होगा। उन्होंने बताया
कि हर माह १० % आराम मिलेगा और ६-८ माह में आप ९० % ठीक हो जायेंगे। आप
पहले की तरह ही दौड़ने लगेंगे।
➡️ मुझे पहले माह की चिकित्सा से संतोषजनक आराम
मिला, मैं बहुत प्रसन्न हुआ और डॉक्टर
साहब को मन ही मन खूब आशीर्वाद दिया और विश्वास भी मजबूत हो गया कि अब कोई ऑपरेशन
नहीं करवाना पड़ेगा।
➡️ मैं बहुत खुश हूँ कि डॉक्टर साहब ने
नि:स्वार्थ भाव से मेरी सेवा की और इन ३ माह में मुझे रीढ़ की बीमारी से हो रहे कमर
दर्द से ६०-७० % और सुगर व अन्य समस्याओं जैसे कमजोरी, निराशा, थकावट, घबराहट, पेट की परेशानी आदि से
१०० % निजात दिला दिया, मुझे रीढ़ के ऑपरेशन और
अपंगता से बचा लिया।
➡️ मेरा वजन जो लगातार बढ़ ही रहा था वह सिर्फ ३ माह में ९१.३ किलो
ग्राम से घटकर ८६ किलो ग्राम आ गया।
मैं तो सभी को बताता हूँ कि रीढ़
सम्बन्धी किसी भी बीमारी के लिए जब डॉक्टर ऑपरेशन की बात करें तो आयुष ग्राम चित्रकूट जाकर आप भी मेरी तरह लाभ पायेंगे, ऑपरेशन
से बचेंगे और ठीक होंगे ऐसी आशा रखें।
प्रमोद बिहारी दास महाराज
मानस पीठ खजुरीताल आश्रम, सतना (म.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
0 टिप्पणियाँ