![]() |
श्रीमती कुन्नी देवी साथ में श्री अरुण कुमार (स.अध्यापक) |
मैं अरुण कुमार, प्राथमिक
विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर बाँदा में कार्यरत हूँ। मेरी सासू माँ श्रीमती
कुन्नी देवी (६२ वर्ष), मेरे ही पास रहती हैं। इनको १२-१३
साल पहले खूनी बवासीर हुआ जिसका ऑपरेशन करवाया था और अंग्रेजी दवायें भी कानपुर से
चलीं। बस! यहीं से शुरू हुआ बीमारी का सिलसिला। एक बाद दूसरी बीमारी। कुछ
दिनों बाद पेट दर्द होने लगा, पेशाब
में जलन, पेशाब ठीक से नहीं हो पा रही थीं, जी
मिचलाने लगा था, पूरे
शरीर के जोड़ों में दर्द हो रहा था, ब्लड
प्रेशर की समस्या होने लगी, कभी-कभी
बुखार भी आने लगता था, उल्टी
जैसी होने लगती थी, कमर
में दर्द बहुत रहने लगा।
सबसे पहले हम कानपुर दिखाये पर कोई आराम नहीं
हुआ। फिर मैं अपनी माँ को प्रयागराज में डॉक्टर दिलीप चौरसिया के पास गया, वहाँ
पर अल्ट्रासाउण्ड करवाया गया। १ अप्रैल २०१९ को अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट में रीनल
सिस्ट १९.७ एमएम बताया गया। ३-४ माह अंग्रेजी दवायें चलीं
लेकिन दवाओं से आराम तो कुछ नहीं मिला उल्टे घबराहट, बेचैनी
होने लगी, हमने
वहाँ की दवायें बन्द कर दीं।
फिर से प्रयागराज के कृति स्कैनिंग सेण्टर पैथालॉजी में २३
अक्टूबर २०१९ को अल्ट्रासाउण्ड करवाया तो यहाँ राइट रीनल सिम्पल कार्टिकल सिस्ट २१
एमएम, मिड कार्टिकल सिस्ट आया, हम
परेशान थे। तभी मुझे आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट के
बारे में पता चला कि यहाँ हार्ट, किडनी, रीढ़
आदि का बिना चीर-फाड़ इलाज है।
![]() |
आयुष ग्राम चिकित्सालय में चिकित्सा से पूर्व की रिपोर्ट |
मैं सासू माँ को ३ जुलाई २०२० को आयुष
ग्राम चित्रकूट
पहुँचा, रजिस्ट्रेशन हुआ फिर नम्बर आने पर
डॉक्टर वाजपेयी जी के पास बुलाया गया, उन्होंने
सारी समस्यायें पूछीं, सारी रिपोर्ट देखीं, उस
समय पेशाब होने में समस्या हो रही थी, पेट
में दर्द बना ही रहता था, जी
मिचलाता रहता था, उल्टी
जैसी इच्छा बनी रहती थी पूरी शरीर में दर्द बना रहता था, ब्लड
प्रेशर की समस्या हो जाती थी, पेट
साफ नहीं हो रहा था, गैस
बहुत बनती थी, कमर
में दर्द बहुत रहता था, पेशाब
में जलन होती रहती थी, किडनी
में गाँठ थी ही, अंग्रेजी
दवाओं से बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पा रहा था।
उन्होंने कहा कि आप परेशान न हों पूर्ण परहेज
के साथ चिकित्सा करें, लाभ होगा। १ माह चिकित्सा चली, सभी
समस्याओं में आराम मिलने लगा। आज ६ माह चिकित्सा करते हो गये इस समय बहुत आराम है।
पेट के दर्द में पूर्ण आराम है, पेशाब के जलन
में आराम है, जी मिचलाना और उल्टी में पूर्ण
आराम है।
![]() |
आयुष ग्राम चिकित्सालय में चिकित्सा के बाद की रिपोर्ट |
सिस्ट गायब
६ माह में- २५ दिसम्बर २०२० को ६
माह बाद मैंने अल्ट्रासाउण्ड कराया तो देखकर दंग रह गया कि जो किडनी सिस्ट १९.७
एमएम व अन्य जाँच सेण्टर में २१ एमएम की बताई गयी थी वह अब बिल्कुल गायब हो गयी।
मुझे अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट देखकर बहुत खुशी
है, क्योंकि अंग्रेजी डॉक्टर तो कहते थे कि किडनी
की गाँठ कभी नहीं खत्म होती, लेकिन यहाँ
की केवल चिकित्सा से तो यह खत्म हो गयी। पर हमने धीरज के साथ चिकित्सा की और मेरी
सासू माँ ने परहेज बहुत किया, जैसा डॉक्टर
साहब ने बताया वैसा खाना खाया। अभी घुटनों व कमर में हल्का दर्द रहता है तो उम्र
भी है और बीमारी भी खा चुकी है।
अब घुटनों का इलाज भी शुरू हो गया तो वह भी बहुत जल्द धीरे-धीरे खत्म हो जायेगा।
अरुण कुमार (सहायक अध्यापक),
कुशवाहा कॉलोनी, वाउर बाजार, बिसण्डा रोड, अतर्रा, बाँदा
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ परमानन्द वाजपेयी एम.डी.(आयु.) आ.
0 टिप्पणियाँ