८ साल से मिर्गी/दौरा नहीं रोक पाये अंग्रेजी अस्पताल!
![]() |
संदीप द्विवेदी साथ में भाई मंदीप द्विवेदी |
मैं मंदीप कुमार, सतना (म.प्र.) से हैं, मेरा छोटा भाई संदीप कुमार (१६ वर्ष), हाईस्वूâल का छात्र है, बीच में बीमारी के कारण पढ़ाई भी छूट
गयी। इसे ८ वर्ष पहले
मिरगी/दौरा आने लगा, मुँह
से झाग आ जाता था, २-३ घण्टे तक बेहोश रहता था और ऐसा हर महीने में १ से २ बार होता था हमने
इसे एक अस्प्ताल में दिखाया तो अंग्रेजी दवायें चलने के बाद इसे हफ्ते में २-३ बार मिरगी/दौरा आने लगा और
सिर में दर्द भी होता रहता था।
मेरे पापा रीवा के एक प्राइवेट
हॉस्पिटल ले गये, वहाँ
पर डॉक्टर ने मस्तिष्क में समस्या बताई और कहा कि इसका तो ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। लेकिन कम उम्र होने के कारण हम लोगों ने ऑपरेशन
नहीं करवाया, ३ साल तक अंग्रेजी दवायें चलीं
पर कोई आराम नहीं मिला। हमारा
पूरा परिवार परेशान हो गया कि करें तो करें क्या?
सतना से भी २ साल इलाज चला, यहाँ भी ऑपरेशन की ही सलाह दी
गयी, दवायें चलीं, लेकिन कोई आराम नहीं
हुआ और जैसे ही दवायें चलीं तो पहले से जल्दी-जल्दी दौरे आने लगे। हम लोग बहुत
परेशान थे, तभी मुझे मेरे ही रिश्तेदार जो अपना इलाज आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट में करा रहे थे वहाँ
से आयुष ग्राम चित्रकूट का पता चला।
हम लोग अपने भाई को लेकर आयुष ग्राम चित्रकूट
पहुँचे, रजिस्ट्रेशन
हुआ, फिर डॉक्टर वाजपेयी जी के पास बुलाया गया, उन्होंने
सारी समस्यायें सुनीं नाड़ी देखी, जीभ देखी और कुछ प्रश्न पूछे और बोले कि कोई ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी,
लगातार इलाज लो आपका भाई बिल्कुल स्वस्थ हो जायेगा और तीन माह में
यहाँ की दवा का असर होने लगेता। परहेज में सलाद, दही, पत्तेदार शाक, मिर्च,
मसाला, मैदा, चाय,
बिस्किट, बाजार और दूकान का सामान, डिब्बा बन्द आहार तथा कच्चा पानी बताया।
हम १ माह की दवायें लेकर घर
चले आये, जिस दिन
आयुर्वेदिक दवायें लेकर घर आया उस दिन केवल दौरा एक बार आया, उसके बाद १ माह तक कोई दौरा नहीं आया और न ही अंग्रेजी दवायें लेनी पड़ी।
हमारा परिवार कितना खुश हुआ
होगा इसका अन्दाजा आप स्वयं लगा सकते हैं। १ माह में ही आयुष ग्राम चित्रकूट का
इतना चमत्कारी परिणाम। अब मेरा छोटा भाई अपनी पढ़ाई भी पूरी कर पायेगा, वह फिर से पढ़ेगा। जहाँ ८ साल
तक अंग्रेजी इलाज करवाने पर ऑपरेशन के लिए बोला जा रहा था और रोग भी बढ़ता ही जा
रहा था, इस समय कोई
भी परेशानी नहीं है, हम
डॉक्टर वाजपेयी व आयुष ग्राम चित्रकूट के पूरे स्टॉफ को धन्यवाद देते हैं।
मेरी बात आप सब जगह पहुँचायें यदि कोई और हमारी तरह समस्या ग्रस्त हो तो वह भी लाभान्वित हो।
मंदीप द्विवेदी
मौहट
(अमरपाटन) सतना (म.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ परमानन्द वाजपेयी एम.डी.(आयु.) आ.
0 टिप्पणियाँ