![]() |
रामपाल राणा साथ में पिताजी श्री नरेन्द्र सिंह राणा |
मेरा नाम रामपाल राणा, मेरे
पिता जी श्री नरेन्द्र सिंह राण (उम्र ६६), हम
लोग जे.जे. रोड, उदयपुरा, रायसेन
(म.प्र.) से हैं। मेरे पिता जी पुलिस दरोगा पद से २००१ में रिटायर्ड ले लिया था।
वे स्मोकिंग
बहुत करते थे। पिताजी को २ साल से श्वास फूल
रही थी, कफ व खाँसी आ रही थी, भोपाल
में सारी जाँचें हुयीं, फेफड़ों
में पानी बताया गया, एलर्जी
की समस्या बताई, यही
सारी समस्यायें बरेली (म.प्र.) में भी बताई गयी, इलाज
भी चला, फिर मैंने वैद्य श्रीवास्तव से डेढ़
माह का इलाज लिया, फिर
लॉक डाउन हो गया तो इलाज नहीं हो पाया, धीरे-धीरे
पम्प लेने की जरूरत बन गयी, कफ व
खाँसी, श्वास में आराम कम होने लगा।
फिर मुझे एक मेरे मित्र जो अपने बेटे की किडनी
की समस्या के लिए आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूट आये, उन्हें
आराम है उनके द्वारा आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट के
बारे में पता चला, जब मैं यहाँ पर आया था उस समय भी
श्वास फूलना, कफ व
खाँसी आ रही थी, कफ तो बहुत बनता था, कमजोरी
लग रही थी और पम्प ले रहा था।
आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूट आने
पर मेरा पर्चा बना फिर ओपीडी-२ में बुलाया गया, वहाँ
डॉक्टर वाजपेयी जी ने देखा। उन्होंने १२ दिनों तक भर्ती रहकर चिकित्सा लेनी की
सलाह दी, मैं पिता जी को भर्ती कर दिया। यहाँ
का वातावरण अस्पताल जैसा नहीं है एकदम शांत, प्राकृतिक, पवित्र, बिल्कुल
तीर्थ जैसा है और तीर्थ है भी। यहाँ का इतना अच्छा मेडिकल स्टॉफ है कि कोई तेजी से
आवाज नहीं करता। सब कुछ शांति से। मेरे पिता जी की चिकित्सा शुरू हुयी, धीरे-धीरे
आराम हुआ और १२ दिनों से पम्प की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ी न ही किसी अंग्रेजी दवाओं
की। पंचकर्म चिकित्सा के बाद शरीर में हल्कापन आ गया है, कमजोरी
दूर हो गयी।
अब हम १ माह की दवा लेकर घर जा रहे हैं, नियम-परहेज से दवायें करेंगे। मैं तो कहता हूँ कि मेरे पिता जी दरोगा जी को जैसे लाभ हुआ वैसे ही यहाँ सभी रोगियों को होता है। बहुत ही गंभीर रोगी आते हैं और हँसते हुये जाते हैं। रीढ़, किडनी, हार्ट, लिवर के रोगों का तो यह वरदान है।
रामपाल राणा, पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह
राणा
जे.जे. रोड, उदयपुरा, रायसेन (म.प्र.)
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
आयुष ग्राम चिकित्सालय:, चित्रकूट

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
0 टिप्पणियाँ