मेरे पिता जी को हार्ट के ऑपरेशन से बचाया और १०० % स्वस्थ किया आयुष ग्राम चित्रकूट ने !!

 

जानकारी सभी तक पहुँचायें-
 अभी तक एलोपैथिक अस्पताल हार्ट रोगियों को केवल बाईपास सर्जरी या स्टेंट का ही विकल्प देते थेकिन्तु अब आयुष ग्राम ट्रस्ट की आयुष कार्डियोलॉजी, बिना ऑपरेशन बिना स्टेंट हार्ट रोगियों को अच्छा समाधान प्रदान कर रही है। आप सभी का पावन कर्तव्य बनता है कि इस बात की जानकारी जन-जन तक तक पहुँचायें। यदि हम आप सबके सहयोग से हार्ट रोगियों को बाईपास या स्टेंट से बचा ले जाते हैं तो मानव की बहुत बड़ी सेवा होगी। क्योंकि स्टेंट और बाईपास सर्जरी के बाद भी मौतें हार्ट अटैक से हो रही हैं। जबकि आयुष कार्डियोलॉजी से उपचारित एक भी रोगी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुयी। आप सभी के सहयोग से देश के सभी लोगों को बाईपास सजरी या स्टेंट से बचाया जा सकता है।

डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
संस्थाध्यक्षआयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूटधाम (उ.प्र.) २१०२०५
Evidence based treatment (वैज्ञानिक प्रमाण युक्त चिकित्सा)


श्री पुरुषोत्तम चौधरी साथ में प्रो.डॉ. तुषार चौधरी 

            मैं तुषार चौधरी जबलपुर (म.प्र.) में प्रोफेसर हैं, रहने वाले दुर्ग (छ.ग.) से हैं। मेरे पिता जी श्री पुरुषोत्तम चौधरी (उम ६२), मेरे पिता जी को ३ साल पहले श्वास फूलने लगी, वह स्वयं डॉक्टर से अंग्रेजी दवायें लेकर खा लेते थे, कुछ आराम भी मिल जाता था, अभी २ माह पहले एक दिन अचानक चक्कर आ जाने पर बाथरूम में गिर पड़े, तो मेरे जीजा जी डॉ. रमन साहू व दीदी उन्हें लेकर दुर्ग (छत्तीसगढ़) ले गये, वहाँ पर जाँच हुयी तो ब्लड प्रेशर व सुगर दोनों की समस्या बताई गयी, ब्लड प्रेशर ज्यादा व कम होता रहता था, तब डॉक्टर ने टीएमटी जाँच की सलाह दी। किन्तु ब्लडप्रेशर के कारण टीएमटी की जाँच नहीं हो पाई। फिर डॉक्टर ने एंजियोग्राफी की सलाह दी, लेकिन मेरे पिता जी ने मना कर दिया कि मुझे एंजियोग्राफी नहीं करवानी क्योंकि उसमें चीर-फाड़ भी होती है और रिस्क भी रहता है। फिर डॉक्टर से सलाह लेने पर पता चला कि एक सी.टी. एंजियोग्राफी भी होती है, जिसमें चीरना नहीं पड़ता, यह जाँच सस्ती भी होती है और प्रमाणिक होती है। यह भी पता चला कि इस जाँच की सुविधा केवल गंगा डायग्नोस्टिक रायपुर में है, वहाँ पर गये और जाँच करायी,  हार्ट में ब्लॉकेज बताया गया और LVEF ६० % बताया।

            फिर मेरे जीजा जी डॉ. रमन साहू आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूट की कार्डियोलॉजी चिकित्सा के बारे में अच्छे से जानते हैं और अपने बच्चे का वहाँ इलाज भी करवा चुके हैं। उन्होंने सारी रिपोर्ट्स आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट भेजी, उन्होंने सारी रिपोर्ट्स देखीं और कहा कि आप बिल्कुल परेशान न हों, १०-१२ दिन रोगी को हम भर्ती करके चिकित्सा देंगे जिससे १०० % लाभ मिल जायेगा। हार्ट का कोई भी ऑपरेशन नहीं होगा, न स्टेंट डालना होगा।

            मैं इतना स्योर सुनकर २ दिसम्बर २०२० को आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकू पहुँचा, वहाँ पापा जी को भर्ती करवाया गया और १०-१२ दिन चिकित्सा करवाई, सच में जैसा उन्होंने कहा वैसा ही हुआ, आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट के आयुष कार्डियोलॉजी में तीसरे दिन से सुधार होने लगा, प्रतिदिन लाभ होता गया, नया परिवर्तन होता गया। हृदय बस्ति, निरुह, अनुवासन, शिरोधारा दी गयीं। खोने की औषधियाँ, उचित और समय पर पथ्याहार दिया जाता रहा। मेरे पिता जी १० दिन में ही १०० % अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, शरीर में बहुत हल्कापन महसूस हो रहा है, सुगर भी नार्मल रहने लगा, ब्लड प्रेशर भी बिना अंग्रेजी दवा के सामान्य रहने लगा, श्वास भी अब बहुत कम फूल रही है।

            मैं स्वयं प्रोफेसर हूँ और पीएचडी हूँ पर आयुष ग्राम चित्रकूट की आयुष कार्डियोलॉजी की क्षमता देखकर हैरान रह गया। अब सोचता हूँ कि हमारे जिस भारत देश में आयुष चिकित्सा है और आयुष ग्राम ट्रस्ट जैसे चिकित्सा संस्थान हैं जहाँ हृदय रोग की बिना चीर-फाड़ अच्छी चिकित्सा है फिर हमारे देश में हार्ट रोगी क्यों स्टेंट और बाईपास सर्जरी में फँसकर तबाह हो जाते हैं। मैं तो सब जगह बता रहा हूँ कि इतनी तेजी से मेरे पिता जी को लाभ मिला कि हम सोच नहीं सकते थे।

प्रो.डॉ. तुषार चौधरी पुत्र श्री पुरुषोत्तम चौधरी

 न्यू आदर्श नगर, दुर्ग (छ.ग.)

डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी एक प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। शास्त्रीय चिकित्सा के पीयूष पाणि चिकित्सक और हार्ट, किडनी, शिरोरोग (त्रिमर्म), रीढ़ की चिकित्सा के महान आचार्य जो विगड़े से विगड़े हार्ट, रीढ़, किडनी, शिरोरोगों को शास्त्रीय चिकित्सा से सम्हाल लेते हैं । आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूटधाम, दिव्य चिकित्सा भवन, आयुष ग्राम मासिक, चिकित्सा पल्लव और अनेकों संस्थाओं के संस्थापक ।

इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
डॉ. अर्चना वाजपेयी

डॉ. अर्चना वाजपेयी एम.डी. (मेडिसिन-आयु.) में हैं आप स्त्री – पुरुषों के जीर्ण, जटिल रोगों की चिकित्सा में विशेष कुशल हैं । मृदुभाषी, रोगी के प्रति करुणा रखकर चिकित्सा करना उनकी विशिष्ट शैली है । लेखन, अध्ययन, व्याख्यान, उनकी हॉबी है । आयुर्वेद संहिता ग्रंथों में उनकी विशेष रूचि है ।

आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा संचालित
   
आयुष ग्राम चिकित्सालय:चित्रकूट 
   मोब.न. 9919527646, 8601209999
 website: www.ayushgram.org



  डॉ मदन गोपाल वाजपेयी         आयुर्वेदाचार्यपी.जी. इन पंचकर्मा (V.M.U.) एन.डी.साहित्यायुर्वेदरत्न,विद्यावारिधि (आयुर्वेद)एम.ए.(दर्शन),एम.ए.(संस्कृत), एल-एल.बी. (B.U.)
 प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन 

डॉ परमानन्द वाजपेयी                                                एम.डी. (एस.&पी.मेडिसिन-आयु0)    
                             
डॉ अर्चना वाजपेयी                              एम.डी.(कायचिकित्सा-आयुर्वेद) 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ