न्यूरो की बीमारी में चमत्कार हो गया आयुष ग्राम चित्रकूट से!!

 

न्यूरो की बीमारी में चमत्कार हो गया आयुष ग्राम चित्रकूट से!!

➧➧      मेरा नाम ज्ञानी देवी, उम्र ५२ वर्ष, हम लोग गोरखपुर (उ.प्र.) के रहने वाले हैं। मुझे लगभग ५ सालों से घुटनों में दर्द व आवाज आती थी, एलोपैथिक, होम्योपैथिक काफी इलाज चला लेकिन जितने दिन दवा खाती थी आराम रहता था। फिर मुझे ३ साल से हाई बी.पी. की समस्या होने लगी तो उसकी भी एलोपैथ दवा चलने लगी।

➧➧       २ साल पहले मेरे फेस (चेहरे में) टेढ़ापन व झटका सा बायें साइड आने लगा। तो हमें गोरखपुर के डॉ. अनुराग सिंह को दिखाया, वहाँ डेढ़ साल तक इलाज चला लेकिन कोई आराम नहीं मिला।

➧➧       ३ माह पहले बेटे की अचानक मृत्यु हो गयी, अब तो और ज्यादा समस्या होने लगी तो मुझे फिर डॉ. अनुराग सिंह के पास ले जाया गया, उन्होंने देखा और कहा कि यह बीमारी कभी ठीक नहीं हो सकती, इसके लिए ऑपरेशन की सलाह दी गयी, लेकिन उसमें भी कहा गया कि यह कभी भी कोमा में जा सकती हैं।

➧➧      फिर मैनें एम्स दिल्ली और केजीएमयू लखनऊ में भी इलाज कराया तो वहाँ भी यही कहा। लखनऊ में बोटेक्स  ३ बार इंजेक्शन भी लगे, उन इंजेक्शन का १०-१२ दिनों तक असर रहता था। फिर मुझे मेरे यहाँ के एक व्यक्ति के द्वारा चित्रकूट के आयुष ग्राम ट्रस्ट से संचालित आयुष ग्राम चिकित्सालय के बारे में पता चला कि यहाँ भर्ती की अच्छी व्यवस्था पंचकर्मा का अच्छा साधन है। पूरे डॉक्टरों की टीम है, प्रशिक्षित पैरा मेडिकल स्टॉफ है। मुझे लेकर मेरे परिवार के लोग आयुष ग्रामट्रस्ट चित्रकूट आये।


➧➧       मैं जब चित्रकू
ट आई उस समय बायें तरफ चेहरे में टेढ़ापन हो जाना, गाल हिलना, बार-बार बायीं आँख दबना, गर्दन घूम जाना, आँखें बन्द हो जाना और तनाव बहुत रहता था, उच्च रक्तचाप की समस्या, सीढ़ियाँ चढ़ने-उतरने में श्वास फूलना, सीने में दर्द, सिर में दर्द, घुटनों में दर्द व आवाज आना ये सभी तकलीफें थीं।

➧➧       यहाँ के डॉक्टरों ने देखा और कहा कि २ सप्ताह तक रहें चिकित्सा होगी, पूरी थैरेपी होगी, आप ठीक होंगी। मुझे ७ दिनों के बाद धीरे-धीरे आराम मिलने लगा, २ सप्ताह में काफी आराम हो गया। फिर डॉक्टर साहब ने एक सप्ताह और समय बढ़ाया। अब ३ सप्ताह में मुझे काफी आराम मिल गया।

➧➧      मेरी सभी एलोपैथिक व होम्योपैथिक दवायें उसी दिन से बन्द हो गयीं, जिस दिन मैं यहाँ पर आयी थी। ३ हफ्ते में मुझे अब बहुत आराम है, आँख दबना तो ५०% कम गया, गर्दन मुड़ना बन्द हो गया, ब्लडप्रेशर भी नार्मल रहता है (बिना दवा के), श्वास फूलना बन्द हो गयी, सीने और घुटनों के दर्द में पूर्णत: आराम मिल गया।

➧➧      मैं बहुत खुश हूँ कि जहाँ गोरखपुर, लखनऊ व दिल्ली के डॉक्टरों ने कह दिया था कि मैं कभी ठीक ही नहीं हो पाऊँगी। वहीं आज मैं २१ दिनों के पंचकर्म थैरेपी व आयुर्वेद चिकित्सा से पर्याप्त स्वस्थ हो गयी हूँ, ब्लडप्रेशर की एलोपैथ दवा जो मुझे ३ साल से लेनी पड़ती थी वह यहाँ पर एक भी दिन नहीं लेनी पड़ी।

       धन्य है हमारे देश की आयुष पद्धति और धन्य है आयुष ग्राम चिकित्सालय, चित्रकूट।

 

➧➧➧➧ श्रीमती ज्ञानी देवी पत्नी अमर नाथ सिंह, गौरखास जिला- गोरखपुर (उ.प्र.) २७३४०७

....................................................

....................................................

*आयुष ग्राम चिकित्सालय* 

*(सुपर स्पेशयलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल*)

➡️ *संपूर्ण पंचकर्म थैरपी की सुविधा*

➡️ *जटिल से जटिल रोगों का कम अवधि में इलाज*

➡️ *पेशेंट के रुकने के लिए आराम दायक एवं इकोफ्रेंडली कमरे*

➡️ *20 एकड़ में फैला विशाल परिसर एवं वैदिक वातावरण*

सूरजकुंड रोड (पुरवा मार्ग तरौंहा मार्ग )

चित्रकूट धाम (उ. प्र.) 210205

.................................................

☎    9919527646

        8948111166

        8601209999

.........…................................

*Blog*: www.ayushgram trust.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ