15 साल की बच्ची बची डायलेसिस से :

किडनी काम करने लगी डायलेसिस से बच गयी!!

 

 मेरा नाम वर्षा देवी, उम्र १५ वर्ष, मैं बाँदा जिला तिन्दवारी के पास भिड़ौरा से हूँ। हाईस्कूल की छात्रा हूँ।

➤     मुझे २५ दिन पहले से अचानक पेट में तीव्र दर्द व उल्टियाँ, पतले दस्त होने लगे तो मेरे पापा मुझे तिंदवारी के एक डॉक्टर को दिखाया तो वहाँ पर जाते ही मैं बेहोश हो गयी, तो उन्होंने मुझे बाँदा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया, बाँदा में मैं २ दिन भर्ती रही, वहाँ से कुछ आराम मिल गया लेकिन मैं दूसरे दिन जैसे ही घर पहुँची तो मेरे पेट में बहुत तेज दर्द शुरू हो गया, तो मुझे फतेहपुर ले गये, फतेहपुर में कहा गया कि मैं बहुत सीरियस हूँ, इसलिए वहाँ से चण्डीगढ़ के लिए रिफर कर दिया गया।

➤     मुझे चण्डीगढ़ ले जाया गया, चण्डीगढ़ हीम्स हॉस्पिटल में डॉक्टर ने कहा कि इसे डेंगू हुआ है, इसके लिए फिर से चण्डीगढ़ से बाँदा के लिए रिफर कर दिया गया, मुझे बाँदा मेडिकल कॉलेज में डॉ. करन राजपूत को दिखाया गया, वहाँ पर उन्होंने २ दिन भर्ती रखकर इलाज किया, वहाँ उन्होंने जाँच के लिए लिखा तो हमने बाहर बुन्देललखण्ड डायग्नोसिस से जाँच करायी तो पता चला कि मेरा क्रिटनीन, यूरिया बढ़ गया है, अब डॉक्टर साहब ने मुझे बाहर के लिए रिफर कर दिया कि यहाँ डायलेसिस करनी पड़ेगी तभी मेरे पिता जी अनिल सिंह को ध्यान आया मेरी दादी श्रीमती सावित्री जिसका इलाज आयुष ग्राम चिकित्सालय, चित्रकूट से करवाकर पूर्णत: स्वस्थ है। उन्होंने समाजसेवी डॉ. अनिल शर्मा जो भिड़ौरा के ही हैं उन्हें साथ में लिया, १८ मई २०२२ को मुझे लेकर आयुष ग्राम चित्रकूट पहुँच गये।

➤      यहाँ पर मेरा वीए ४३/३६ में रजिस्ट्रेशन हुआ, केसहिस्ट्री हुयी, जाँचें भी करवायी गयीं, जाँच में मेरा क्रिटनीन २.८, यूरिया ८०.८, यूरिक एसिड ८.९, कैल्शियम १०.६, एएलपी २१६.१, फास्फोरस ५.२, सीआरपी १६.२, हेमोग्लोबिन ८.०, ईसीआर ४० आया।


➤       
उस समय मेरे पेट में बहुत तेज दर्द, उल्टियाँ हो रही थीं, और जाँच के बाद ओपीडी नं.-१ में सर ने देखा और बताया कि मुझे किडनी की भी समस्या है लेकिन उन्होंने आश्वासन भी दिया कि आप बिल्कुल परेशान न हों जल्दी आ गये हैं पूरी तरह ठीक हो जाऊँगी।

➤       एक सप्ताह की चिकित्सा हुयी, मुझे दूसरे दिन से उल्टियों और पेट के दर्द में पूर्णत: आराम मिल गया। ८ दिन बाद जब मेरी जाँच हुयी तो यूरिया ८०.८ से घटकर २०.८, क्रिटनीन २.८ से घटकर १.४, यूरिक एसिड ८.९ से घटकर ७.२, कैल्शियम १०.६ से १०.२, एल्कालाइन फास्फेट २१६.१ से घटकर १६८.२, सीआरपी १६.२ से घटकर ३.८ हो गया। आयुर्वेद में जो यह और इतनी तेजी से रिजल्ट आया वह एलोपैथ में २५ दिनों में नहीं मिला। बस, भटकते रहे पैसा पानी की तरह बहता रहा और शरीर बर्बाद होता गया।

➤       मैं और मेरे पिता जी बहुत खुश हुए, मैं हाई स्कूल की छात्रा हूँ ज्यादा कुछ हॉस्पिटलों के बारे में जानकारी नहीं लेकिन अभी तक जितने भी हॉस्पिटलों में मैं गयी मुझे इतना अच्छा हॉस्पिटल कहीं नहीं मिला। पूर्ण शांति, सफाई, आयुर्वेद चिकित्सा, प्रेम से बातचीत, अच्छी तरह समझाना।

✒ वर्षा देवी पुत्री श्री अनिल सिंह, तिन्दवारी के पास भिडौरा, बाँदा (उ.प्र.)

....................................................

*आयुष ग्राम चिकित्सालय* 

*(सुपर स्पेशयलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल*)


➡️ *संपूर्ण पंचकर्म थैरपी की सुविधा*

➡️ *जटिल से जटिल रोगों का कम अवधि में इलाज*

➡️ *पेशेंट के रुकने के लिए आराम दायक एवं इकोफ्रेंडली कमरे*

➡️ *20 एकड़ में फैला विशाल परिसर एवं वैदिक वातावरण*

सूरजकुंड रोड (पुरवा मार्ग तरौंहा मार्ग )

चित्रकूट धाम (उ. प्र.) 210205

.................................................

☎    9919527646

        8948111166

        8601209999

.........…................................

*Blog*: www.ayushgram trust.co.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ