खुश खबरी!! खुश खबरी!! खुश खबरी!!

खुश खबरी!! खुश खबरी!! खुश खबरी!!



चिकित्सा पल्लव २०१९

चिकित्सा पल्लव के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि ‘चिकित्सा पल्लव’ मासिक का प्रकाशन पुन: आरम्भ किया जा रहा है जो पूर्व घोषित वनौषधि शतक विशेषांकों की शृंखला का अगला भाग होगा। जिन सदस्यों का वर्ष २०१८ या २०१९ के लिए रुपये ४५०/- शुल्क प्राप्त हो गया है उन्हें नवम्बर में रजिस्टर्ड डाक से सभी अंक भेज दिये जायेंगे। चूँकि इस वर्ष से वी.पी.पी. द्वारा ‘चिकित्सा पल्लव’ भेजने का नियम समाप्त कर दिया गया है, अत: अन्य सदस्यों से अनुरोध है कि २०१९ के लिए शुल्क रुपये ४५०/- (पंजीकृत डाकखर्च सहित) शीघ्र भेजने की कृपा करें। जो चिकित्सक बन्धु नये सदस्य बनना चाहते हैं वे भी अपना शुल्क भेजकर सदस्य बन सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु फोन/व्हाट्स एप नम्बर- ८००९२२२१३८ या ६३८८०६७००५ पर सम्पर्क कर करें।



२०१९ में आपके लिये 
कलिहारी, किरमानी अजवाइन, कुकरौंधा, काकमाची, कुष्माण्ड, केशर, कालमेघ, कर्कट, श्रंगी, कायफल, कलौंजी, कुश, कुटज, करीर, केवड़ा, कुल्थी,  केला, केवांच, कैंथा, अखरोट, अगरु, अलसी, अतीस, अनानास, अनार, अपराजिता, अपामार्ग, आँवला, अमरूद, अरहर, अरवी (घुइयाँ), इमली, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, कर्चूर, कटहल, छोटी कटेरी, बड़ी कटेरी, कमरख, कमल, कर्पूर, करौंदा आदि वनस्पतियों का विस्तृत विवरण सहित अन्य उपयोगी लेख व अन्य स्थायी स्तम्भ।



डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी द्वारा लिखित पुस्तक ''ह्रदय स्वास्थ्य पुस्तिका'' को घर बैठे प्राप्त करने के लिए संपर्क करें ||
मोब.न.- ९९१९५२७६४६, ८६०१२०९९९९  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ