मैं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विनोद तिवारी उम्र 72 वर्ष, पूरनपुर पीलीभीत (उ.प्र.) का रहने वाला हूँ। मुझे काफी दिनों पहले सियाटिका और एल-4, एल-5 में समस्या आई थी, उसकी एलोपैथ दवायें चलीं, आराम मिल गया।
अभी २ साल पहले मुझे कोविड हुआ, उस समय मेरा इलाज लखनऊ के पीजीआई में चला, वहीं पर सारी जाँचें हुयीं, जाँचों से हल्की हार्ट की समस्या बताई गयी और पैरों में सूजन भी थी उस समय तो TAB-DYTOR चला दी गयी थी।
मेरा पल्मोजरी का इलाज लखनऊ के डॉ.वी.पी. सिंह जी से भी चला, पीजीआई का भी लगभग साढ़े तीन माह लगातार इलाज चला। 10 सालों से मुझे डिप्रेशन की समस्या थी लेकिन मैंने इसके लिए कभी एलोपैथ दवा नहीं ली।
धीरे-धीरे मुझे कमजोरी व घुटनों में दर्द होने लगा, 8 माह से मुझे उठने-बैठने में समस्या होने लगी, चलने में समस्या, श्वास फूलने लगी, वजन बढ़ने लगा, पैरों में सूजन, घुटनों में दर्द और ढाई माह से मुझे इन्हेलर भी लेना पड़ता था। एलोपैथ की कई दवायें चल रही थीं, मैं एलोपैथ दवाओं से छुटकारा पाना चाहता था।
मैं आयुष ग्राम चिकित्सालय के संस्थापक डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी जी से पहले से ही परिचित था, उन्हें फोन करके मैंने अपनी समस्यायें कई बार बतायीं। उन्होंने मुझे हर बार कहा कि आप परेशान न हों मेरे यहाँ आइये मैं पूरी तरह स्वस्थ करूँगा लेकिन मैं किसी कारणवश नहीं आ पा रहा था।
अब होली के पूर्व मुझे ज्यादा समस्या होने लगी, घबराहट, बेचैनी, चलने में बहुत समस्या हुयी तो मैं दिनांक- ११ मार्च २०२३ को अपनी पत्नी सहित आयुष ग्राम चित्रकूट पहुँचा, सर ने मेरी सारी जाँचों का अच्छे से परीक्षण किया और कहा आपकी चिकित्सा हम करेंगे और लाभ होगा। इसके लिए मैंने आवासीय चिकित्सा ली। मेरा पंचकर्म शुरू हो गयी, आयुर्वेद चिकित्सा शुरू हो गयी, मुझे अच्छा महसूस होने लगा।
मैं पहले दिन-दिन भर किसी न किसी बात पर रोने लगता था, उसमें पहले से कमी आई है, चलने में सुधार आया। शरीर में हल्कापन लग रहा है, श्वास फूलने में पहले से आराम है, घुटनों के दर्द व कमर दर्द में पहले से कमी आयी है, मेरी पत्नी को भी घुटनों में दर्द व नीचे बैठने में समस्या होती थी, उनकी भी मेरे साथ चिकित्सा हुयी उनको भी आराम महसूस हो रहा है।
मेरी जो कई सारी एलोपैथ दवायें चल रही थीं, वह इस समय सभी बन्द करा दी गयी हैं, सिर्फ डेरीफाइलिन दवा अभी चल रही है, इन्हेलर भी लगभग बन्द ही है।
मैं बहुत खुश हूँ कि आयुर्वेद चिकित्सा का इतना अच्छा, विकसित और समृद्ध सेण्टर शायद इतना अच्छा उत्तर भारत में कहीं नहीं होगा। मैंने अपने स्वास्थ्य मंत्री कार्यकाल में आयुर्वेद की इतनी ओपीडी नहीं देखी। यहाँ आईपीडी तो इतनी अच्छी है कि पूरा अस्पताल ही भरा रहता है। आयुर्वेद जगत को इस संस्थान से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. वाजपेयी एक सिद्ध चिकित्सक हैं, यह मैं कह सकता हूँ। यहाँ का वातावरण, स्वच्छता, यहाँ के सारे स्टॉप का व्यवहार, अपनत्व भाव रखने वाला है। लोगों को अस्पताल से जाने में खुशी होती है, हमें इतना अच्छा यहाँ लगा कि जाने में रोना आ रहा है।
डॉ. विनोद तिवारी
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, पूरनपुर पीलीभीत (उ.प्र.)

आयुष ग्राम चिकित्सालय
(सुपर स्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल)
➡️ *संपूर्ण पंचकर्म थैरपी की सुविधा*
➡️ *जटिल से जटिल रोगों का कम अवधि में इलाज*
➡️ *पेशेंट के रुकने के लिए आराम दायक एवं इकोफ्रेंडली कमरे*
➡️ *26 एकड़ में फैला विशाल परिसर एवं वैदिक वातावरण*
सूरजकुण्ड रोड (पुरवा तरौंहा मार्ग )
चित्रकूट धाम (उ. प्र.) 210205
.................................................
☎ 9919527646
☎ 8948111166
.........…................................
*Blog : www.ayushgramtrust.com
0 टिप्पणियाँ