जानकारी सभी तक पहुँचायें
➡ मुझे ६ सालों से सुगर की समस्या थी, तभी से मैं अंग्रेजी दवायें लेने लगा था।
➡ हुआ यूँ कि अब मुझे २९ मई २०२० को अचानक सीने में दर्द हुआ तो सभी लोग मुझे हेरीटेज हॉस्पिटल बनारस ले गये, वहाँ पर एंजियोग्राफी हुई, उन्होंने ब्लॉकेज बताया और कहा कि आपको हार्ट का अटैक आया था, इसलिए जल्द से जल्द स्टेंट डलवाना पड़ेगा। मैं घबरा गया और तुरन्त स्टेंट डलवा लिया।
➡ स्टेंट डालने के बाद भी मुझे कमजोरी, कमर में दर्द, २ किलो मीटर चलने पर ही थकान होने लगती थी।
➡ मैंने फिर से डॉक्टर से सलाह ली तो उन्होंने कहा कि नये ब्लॉकेज बन गये हैं अब फिर स्टेंट डलवायें। यह सुनकर हम परेशान हो गये। बहुत डर लगने लगा कि क्या होगा? ये हार्ट को बार-बार छेद रहे हैं। हम कोई अच्छा विकल्प तलाशने लगे।
➡ तभी मुझे एक व्यक्ति के द्वारा आयुष ग्राम ट्रस्ट के चिकित्सालय के आयुष कार्डियोलॉजी चित्रकूटधाम के बारे में बताया कि यहाँ बिना चीर-फाड, स्टेंट के केवल दवाइयों से हार्ट का इलाज होता है और यह इलाज बहुत ही लाभदायक है।
➡ मैं २३ जून २०२१ को आयुष ग्राम ट्रस्ट के आयुष ग्राम ट्रस्ट के आयुष ग्राम चिकित्सालय, आयुष कार्डियोलॉजी चित्रकूट पहुँच गया, मेरी सारी रिपोर्ट्स देखी गयीं और सारी समस्यायें बताई।
➡ उस समय मुझे बहुत कमजोरी थी, चलने में थकान, कमर में दर्द, सुगर की अंग्रेजी दवा चल ही रही थी।
➡ आयुष ग्राम ट्रस्ट के डॉक्टर वाजपेयी साहब ने कहा आप परेशान न हों न तो आपको स्टेंट डलवाना है, न ऑपरेशन और न ही हार्ट अटैक आएगा। अब चिंता न करें आप सिर्फचिकित्सा से ही ठीक होंगे। अभी तो आपको भर्ती होने की भी जरूरत नहीं है। वहाँ से मुझे २ माह की चिकित्सा दी गयीं और परहेज समझाया गया ।
➡ आपको स्पष्ट बता दूँ कि मुझे पहले माह की दवाओं से ही बहुत सुधार होने लगा।➡ दो माह की चिकित्सा से मुझे 80% लाभ हो गया। जहाँ कि एक साल एलोपैथ खाते-खाते लगातार शरीर क्षीण होता जा रहा था, कमजोर होता जा रहा था और ऐसा लगता था कि मेरी जिन्दगी बहुत दिन की नहीं है।
➡ अब हम और हमारा परिवार बहुत खुश है, मैं एक शिक्षक हूँ और यही कह सकता हूँ कि हार्ट का जितना अच्छा इलाज आयुष में है वह एलोपैथ में है ही नहीं। यदि हार्ट और शरीर बचाना है तो हार्ट रोगी आयुष की शरण लें।
संजय सिंह,
पद नाम- स्पोर्ट्स शिक्षक जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, डिहरी, रोहतास (बिहार)
मोबा.नं.- ९७७१८७३८८६
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
(सुपर स्पेशलिटी आयुर्वेद हॉस्पिटल)

प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
0 टिप्पणियाँ