जानकारी सभी तक पहुँचायें
अभी तक एलोपैथिक अस्पताल हार्ट रोगियों को केवल बाईपास सर्जरी या स्टेंट का ही विकल्प देते थे, किन्तु अब आयुष ग्राम ट्रस्ट की आयुष कार्डियोलॉजी, बिना ऑपरेशन बिना स्टेंट हार्ट रोगियों को अच्छा समाधान प्रदान कर रही है। आप सभी का पावन कर्तव्य बनता है कि इस बात की जानकारी जन-जन तक तक पहुँचायें। यदि हम आप सबके सहयोग से हार्ट रोगियों को बाईपास या स्टेंट से बचा ले जाते हैं तो मानव की बहुत बड़ी सेवा होगी। क्योंकि स्टेंट और बाईपास सर्जरी के बाद भी मौतें हार्ट अटैक से हो रही हैं। जबकि आयुष कार्डियोलॉजी से उपचारित एक भी रोगी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुयी। आप सभी के सहयोग से देश के सभी लोगों को बाईपास सजरी या स्टेंट से बचाया जा सकता है।
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
संस्थाध्यक्ष, आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूटधाम (उ.प्र.) २१०२०५
Evidence based treatment (वैज्ञानिक प्रमाण युक्त चिकित्सा)
➡ मेरा नाम अरुणेन्द्र तिवारी (उम्र ५७ वर्ष) मैं म.प्र. के शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर कार्यरत हूँ।
➡ हुआ यूँ कि मुझे सबसे पहले ६ अप्रैल २०१९ को अचानक सीने में दर्द उठा तो मुझे सतना में डॉ. एस.पी. तिवारी को दिखाया, उन्होंने कहा कि मुझे हार्ट अटैक आया था, डॉ. तिवारी जी ने मुझे नागपुर के लिए रिफर कर दिया, मैं नागपुर पहुँचा, वहाँ पर मेरी एंजियोग्राफी करवाई गयी, एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज बताया गया और कहा गया कि आप एंजियोप्लास्टी करायें नहीं तो कभी भी आपको हार्ट अटैक होकर जान जा सकती है। मैंने एंजियोप्लास्टी करा ली। अंग्रेजी दवायें चलीं, आराम रहा लेकिन डेढ़ साल बाद मुझे फिर चलने में श्वास पूâलने लगी, थकान, शरीर में भारीपन और वजन भी बढ़ गया।
इस विडियो को अवश्य सुनें ।
➡ मैंने रीवा में दिखाया लेकिन कोई आराम न मिलने पर मैं घर आ गया। तभी मुझे अपने स्टॉफ के एक व्यक्ति द्वारा आयुष ग्राम ट्रस्ट के चिकित्सालय, चित्रकूट धाम के बारे में पता चला।
➡ मैं
जनवरी २०२१ में आयुष ग्राम ट्रस्ट के आयुष ग्राम चिकित्सालय, चित्रवूâट
पहुँचा, मेरी सारी रिपोर्ट्स देखी गयीं और समस्यायें पूछीं गयीं और कहा कि
आपको मेरे पास एंजियोप्लास्टी के पहले ही आ जाना चाहिए था, हम आपको बिना
एंजियोप्लास्टी के ही पूर्ण स्वस्थ करते। एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी के बाद
भी दिल की वैसी सेहत थोड़े मिलती है जैसी सेहत प्रकृति के द्वारा बनाये हार्ट से
मिलती है। उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं अभी भी आपको पूर्ण आराम मिलेगा।
➡ सर की ऐसी आत्मविश्वास की बातें सुनकर ही मुझे लगने लगा कि मैंने बहुत बड़ी गलती की एंजियोप्लास्टी करवाकर। मेरी कुछ जाँच करायी गयीं फिर १ माह की दवायें दी गयीं और परहेज समझाया गया। मुझे पहले माह की दवाओं से ही आराम मिलने लगा।
➡ आज मुझे ८ माह हो रहे हैं उपचार करवाते-करवाते, आज मैं यह कह सकता हूँ कि मुझे ऐसा लगता है कि मानो कोई बीमारी ही नहीं है। मेरी सारी अंग्रेजी दवायें भी बन्द हो गयी हैं। आज मैं खूब चल लेता हूँ, कोई परेशानी नहीं है और मेरा वजन ९९ किलो ग्राम से घटकर ८० किलो ग्राम आ गया है।
अरुणेन्द्र तिवारी,
शिक्षक (म.प्र.) शिक्षा विभाग
स्थान - रजखार, तह.- कोटर, जिला- सतना (म.प्र.)
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी एक प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। शास्त्रीय चिकित्सा के पीयूष पाणि चिकित्सक और हार्ट, किडनी, शिरोरोग (त्रिमर्म), रीढ़ की चिकित्सा के महान आचार्य जो विगड़े से विगड़े हार्ट, रीढ़, किडनी, शिरोरोगों को शास्त्रीय चिकित्सा से सम्हाल लेते हैं । आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूटधाम, दिव्य चिकित्सा भवन, आयुष ग्राम मासिक, चिकित्सा पल्लव और अनेकों संस्थाओं के संस्थापक ।
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
(सुपर स्पेशलिटी आयुर्वेद हॉस्पिटल)
आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा संचालित
मोब.न. 9919527646, 8601209999
website: www.ayushgram.org
डॉ.मदन गोपाल वाजपेयी आयुर्वेदाचार्य,पी.जी. इन पंचकर्मा (V.M.U.) एन.डी., साहित्यायुर्वेदरत्न,विद्यावारिधि (आयुर्वेद), एम.ए.(दर्शन),एम.ए.(संस्कृत), एल-एल.बी. (B.U.)
प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
डॉ.अर्चना वाजपेयी,(असि.प्रोफेसर)
एम.डी.(मेडि.-आयु.)
आशा है कि आप सभी को हमारे आयुष ग्राम ट्रस्ट के द्वारा बताये गये विचार अच्छे लगे होगे, कृपया हमारे चैनल आयुष ग्राम चिकित्सालय ayushgramtrust@gmail.com को सब्सक्राइब करें एवं घण्टी को बजाना ना भूले।
जिससे आयुष ग्राम (ट्रस्ट), चिकित्सालय द्वारा दी गयी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचें।
धन्यवाद,
0 टिप्पणियाँ