क्या ये सही नहीं है !!
किडनी और हृदय रोगों की चिकित्सा आयुष में बहुत ही उत्कृष्ट है, ऐसे रोगी जिनकी अंग्रेजी दवा खाते - खाते शरीर की जीवनीय शक्ति और व्याधिक्षमत्व शक्ति पूरी तरह से नष्ट हो जाती है ऐसे रोगियों को आयुष चिकित्सा बहुत ही परिणामोत्पादक, प्रभावशाली और जीवनदायिनी है, किन्तु लोगों में जागरूकता का आभाव है जन - जन को इसका प्रचार करना चाहिए। आज अंग्रेजी इलाज की स्थिति यह है कि पहले एक गोली से इलाज शुरू होता है धीरे-धीरे वह हार्ट, किडनी, लिवर का रोगी बन जाता है और फिर, कभी भी बन्द न होने वाली दवाओं का सिलसिला चलने लगता है। जबकि आयुष चिकित्सा में दवायें धीरे-धीरे घटते-घटते बिल्कुल बन्द हो जाती हैं। ऐसे में आप सभी का पावन कर्तव्य बनता है कि पीड़ित मानव का सही मार्गदर्शन करें और उन तक जानकारी पहुँचायें, ताकि ऐसे पीड़ित मानव का कल्याण हो सके और लोग अंग्रेजी दवाओं के जाल से बच सकें ।
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयीसंस्थाध्यक्ष, आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चित्रकूटधाम (उ.प्र.) २१०२०५
Evidence based treatment (वैज्ञानिक प्रमाण युक्त चिकित्सा)
मेरी पत्नी श्रीमती जी.वेंकटा लक्ष्मी
को एक साल पहले डिस्मेनोरिया (कष्टार्तव) की गंभीर समस्या हुयी। मई २०२० में गर्भाशय से रक्त आने लगा।
अचानक दोनों किडनी फेल हो गयी, क्रिटनीन ९.० और यूरिया १२० हो गया। डॉक्टरों की सलाह पर डायलेसिस होने
लगी। तब मैंने आयुर्वेदिक चिकित्सा कराने का निश्चय किया। मेरे परिवारिक चिकित्सक
और मित्र ने सलाह दी कि मुझे चित्रकूटधाम के आयुष ग्राम (ट्रस्ट)
चिकित्सालय
में जाना चाहिए।
मैं मार्च २०२१ में यहाँ आया। यहाँ
भर्ती होने के समय सप्ताह में दो डायलेसिस होती थी। एक महीने की दवा ऑनलाइन करायी जिससे क्रिटनीन ६.५, यूरिया १३० हो गया और डायलेसिस सप्ताह
में एक बार होने लगी।
अब हम ६ जून को आयुष ग्राम (ट्रस्ट) चिकित्सालय, चित्रकूट आये। जब यहाँ आये तो क्रिटनीन ६.५ और
यूरिया १३० था। पंचकर्म
के बाद २७ जून को जाँच कराने पर क्रिटनीन ५.२ और यूरिया ९५ हो गया। डॉक्टर साहब ने कहा कि संभावना है कि
आगे डायलेसिस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
श्रीमती जी. वेंकेटा लक्ष्मी पत्नी
जी.सुनीलम
श्रीनिवास ६-१२६, पंचायत स्ट्रीट कदीयाम
मण्डल (आन्ध्र प्रदेश)
डॉ. मदन गोपाल वाजपेयी एक प्रख्यात आयुर्वेद विशेषज्ञ हैं। शास्त्रीय चिकित्सा के पीयूष पाणि चिकित्सक और हार्ट, किडनी, शिरोरोग (त्रिमर्म), रीढ़ की चिकित्सा के महान आचार्य जो विगड़े से विगड़े हार्ट, रीढ़, किडनी, शिरोरोगों को शास्त्रीय चिकित्सा से सम्हाल लेते हैं । आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूटधाम, दिव्य चिकित्सा भवन, आयुष ग्राम मासिक, चिकित्सा पल्लव और अनेकों संस्थाओं के संस्थापक ।
इनके शिष्यों, छात्र, छात्राओं की लम्बी सूची है । आपकी चिकित्सा व्यवस्था को देश के आयुष चिकित्सक अनुसरण करते हैं ।
मोब.न. 9919527646, 8601209999
website: www.ayushgram.org
डॉ मदन गोपाल वाजपेयी आयुर्वेदाचार्य, पी.जी. इन पंचकर्मा (V.M.U.) एन.डी., साहित्यायुर्वेदरत्न,विद्यावारिधि (आयुर्वेद), एम.ए.(दर्शन),एम.ए.(संस्कृत), एल-एल.बी. (B.U.)
प्रधान सम्पादक चिकित्सा पल्लव और आयुष ग्राम मासिक
पूर्व उपा. भारतीय चिकित्सा परिषद
उत्तर प्रदेश शासन
1 टिप्पणियाँ
अतिउत्तम
जवाब देंहटाएं